Tecno Spark Go 1s 2025: आज के समय में कम कीमत में नए फीचर, बैटरी बैकअप और कैमरा क्वालिटी के साथ स्मार्टफ़ोन मिलना नामुकिम है Vivo, Oppo, Redmi, Samsung आदि 12 से 13 हजार की कीमत में भी मिलते है लेकिन अगर में आपसे कहू की 5000mAh दमदार बैटरी, 13MP कैमरा और नए फीचर के साथ 10 हजार रूपये से भी कम कीमत में मिल रहा है
अगर आप भी अच्छा परफॉरमेंस वाला फ़ोन तलाश कर रहे है तो अब आपकी खोज ख़तम हुई क्योकि Tecno Spark Go 1s 2025 आपकी सभी डिमांड पर खरा उतरता है तो चलिए बिना देरी किये जानते है Tecno Spark Go 1s Price, Feature, Specification चलिए सुरु करे
Tecno Spark Go 1s Feature & Specification

Tecno Spark Go 1s: फीचर और स्पेसिफिकेशन के मामले में किसी से कम नहीं है इसमे आपको 6.56-इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है जो आपकी आखो को क्वालिटी और क्लीननेस का अनुभव देता है
क्या मिलता है? | कैसा है? (स्पेसिफिकेशन) |
---|---|
🔸 स्क्रीन साइज | 6.56 इंच की बड़ी HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ – जिससे स्क्रॉलिंग होती है स्मूथ |
🔸 प्रोसेसर | MediaTek Helio A22 – रोज़मर्रा के कामों के लिए एकदम ठीक |
🔸 रैम और स्टोरेज | 2GB या 3GB RAM के साथ 32GB और 64GB स्टोरेज ऑप्शन – स्टोरेज को कार्ड से बढ़ा भी सकते हैं |
🔸 मुख्य कैमरा (पीछे) | 13MP का AI कैमरा – अच्छी रोशनी में बेहतरीन फोटो खींचता है |
🔸 सेल्फी कैमरा (आगे) | 8MP कैमरा – वीडियो कॉलिंग और सोशल मीडिया फोटो के लिए बढ़िया |
🔸 बैटरी | 5000mAh की बड़ी बैटरी – आराम से 1.5 से 2 दिन चल जाती है |
🔸 चार्जिंग पोर्ट | नया Type-C पोर्ट – जो इस रेंज में मिलना मुश्किल है |
🔸 ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 14 Go Edition – हल्का, फास्ट और सुरक्षित |
🔸 सिक्योरिटी | फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक – दोनों दिए गए हैं |
🔸 कनेक्टिविटी | 4G नेटवर्क, Wi-Fi, Bluetooth, GPS – सभी जरूरी फीचर मौजूद |
🔸 कीमत | ₹7,299 से शुरू – इस बजट में बेस्ट डील |
🔸 कहां मिलेगा? | Amazon, Flipkart और नजदीकी मोबाइल स्टोर्स पर उपलब्ध |
90Hz रिफ्रेश रेट जिससे आपकी गेमिंग और स्क्रोलिंग काफी स्मूथ हो जाती है साथ ही 5000mAh दमदार बैटरी जो 1.5 दिन से लेकर 2 दिन तक बैटरी बैकअप देती है बाकी जानकरी नीचे सूची में देख सकते है
13 MP HD AI कैमरा जो आपके फोटोज को DSLR लुक देता है Android 14 OS के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है आज के समय में इन सभी फीचर के साथ इस रेंज में स्मार्टफ़ोन मिलना नामुकिन है
Tecno Spark Go 1s Antutu Score

टेक्नो स्पार्क गो 1 के बारे में बहुत से लोग इसके Antutu Score के बारे में जानना चाहते है तो इस रेंज के स्मार्ट फ़ोन के अनुसार इसका Antutu Score 257,567 points दिए जाते है ये स्मार्टफोन के का ओवरआल स्कोर होता है जिससे आप अपने फ़ोन की परफॉरमेंस बताता है.
Tecno Spark Go 1s vs infinix smart 9
न्यूज़पोर्टल के अनुसार टेक्नो स्पार्क गो 1 और इनफिनिक्स स्मार्ट 9 दोनों ही शानदार स्मार्टफोन है इनकी कीमत, फीचर और स्पेसिफिकेशन सभी बराबर है लेकिन देखा गया है Tecno Spark Go 1s vs infinix smart 9 में टेक्नो स्पार्क गो 1 ज्यादा बेहतर है क्योकि इसका प्रोसेस, डिस्प्ले आदि काफी फ़ास्ट है और स्मूथ है तो Tecno Spark Go 1s ही बेस्ट है
Tecno Spark Go 1s Review
Tecno Spark Go 1s 2025: को काफी अच्छी रेटिंग दी गई है जिसमे इसके बैटरी बैकअप, परफॉरमेंस, डिजाईन आदि पर लोगो की प्रतिक्रिया काफी पॉजिटिव है लोगो ने वही कैमरा और साउंड क्वालिटी को उतना असरदार नहीं बताया है लेकिन इस कीमत में इतने बेहतरीन फीचर और क्वालिटी मिलना मुश्किल है तो ये एक बेस्ट आप्शन है
Tecno Spark Go 1s 2025 Price
Tecno Spark Go 1s 2025 Price: टेक्नो स्पार्क गो 1 शानदार स्मार्टफोन की गिनती में आता है जो अपने यूजर को उनके बजट के अनुसार उपलब्ध होता है और इसमे सभी फीचर, क्वालिटी नई टेक्नोलॉजी सभी मिलती है.
आप इसे खरीदने के लिए फ्लिप्कार्ट, अमेज़न या अपने नजदीगी स्टोर से खरीद सकते है इसकी सुरुवाती कीमत मात्र ₹7,000 रूपये से सुरु होती है जो समय समय पर घटती और बढती रहती है.