Samsung Galaxy Z Fold 7 भारत में लॉन्च: नमस्ते दोस्तों सैमसंग ने अपना नया स्मार्ट फ़ोन लांच कर दिया है खबर बहार आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है लोग बस Samsung Galaxy Z Fold 7 के बारे में ही सर्च कर रहे है और बहुत सी चीजे जानना चाहते है।
जेड फोल्ड 7 की भारत में कीमत कितनी है, फीचर, स्पेसिफिकेशन जिसका सबसे ज्यादा शोर है की क्या Galaxy Fold 7 दुनिया का सबसे पतला फ़ोन है Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में कई इन्फुलांस भी पहुचे जिन्होंने इसे प्रीमियम स्मार्टफोन में से एक बताया है।
तो आज हम इस आर्टिकल में डिटेल में आपको गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की प्राइस, कैमरा क्वालिटी, नई टेक्नोलॉजी आदि के बारे में भी बतायगे तो अगर आप साल 2025 में फोल्ड होने वाला स्मार्टफ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो आप पोस्ट को ध्यान से पूरा जरुर पढ़े चलिए सुरु करते है।
Galaxy Z Fold 7: प्रीमियम डिजाईन और शानदार डिस्प्ले

सैमसंग ने साल 2025 में फ़ोन के डिजाईन पहले से ज्यादा भी ज्यादा स्लिम, और स्टाइलिश बना दिया है जिससे नई जनरेशन काफी आकर्षित हो रही है। इस गैलेक्सी जेड 7 की मोटाई फोल्ड करने पर 8.9mm और खोले पर 4.2mm है मतलब ये अब चॉकलेट से भी ज्यादा पतला है जिसको देखकर आप भी कहोगे सैमसंग क्या बना दिया।
मीडिया से प्राप्त जानकरी के अनुसार Fold 7 का वजन (Weight) मात्र 215 ग्राम है जो इसको बहुत हल्का बनता है इसके साथ 8.0 इंच QXGA की इनर डिस्प्ले और 6.7 इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2X कवर डिस्प्ले दी गई है। 120Hz रिफ्रेशर रेट, Armour Aluminum फ्रेम और Corning Gorilla Glass के साथ दमदार प्रोटेक्शन के साथ प्रीमियम लुक मिलता है।
Samsung Fold 7 में 200MP कैमरा और Ai सपोर्ट

Galaxy Fold 7 का कैमरा सेगमेंट में दमदार दावेदार बनाता है आपको इसमे Ai Image Enhancer जैसी नई टेक्नोलॉजी और 200MP कैमरा ट्रिपल रियर कैमरा OIS और Quad Pixel ऑटोफोकस के साथ शानदार सेटअप देखने को मिलता है।
फोल्ड 7 में 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 10 MP टेलीफोटो लेस जिसमे आप 3X तक ऑप्टिकल ज़ूम फीचर भी दिया गया है सेल्फी 10 MP कैमरा और ProVisual Engine जिससे आप 10-bit HDR, और Night Video Mode जैसी टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस इमेजेज प्रोसेस कर सकते है।
Ai नए फीचर का सपोर्ट भी दिया गया है Ai Gemini Live से बात कर सकते है Circle Search कर सकते है और Drawing Assist, Ai एडिटिंग सपोर्ट, राइटिंग असिस्ट जैसे स्मार्ट टूल भी आपको दिया जाते है।
Snapdragon 8 Elite दमदार प्रोसेस

जब स्मार्ट फ़ोन देखने की बात हो रही हो और प्रोसेस की बात ना हो ऐसा नहीं हो सकता सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 7 में Snapdragon 8 Elite for Galaxy प्रोसेसर दिया गया है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल फ़ोन में ये अब तक का सबसे दमदार और ताकतवर प्रोसेस है।
इसमे आपको 12 GB से लेकर 16GB तक की रेम और 256GB से 1TB तक स्टोरेज दिया गया है। जिससे अब फ़ोन में ज्यादा डाटा सेव कर सकते है गेमिंग के लिए भी शानदार परफॉरमेंस देखने को मिलेगी और मल्टीटास्किंग भी स्मूथ हो जाएगी। ये सैमसंग का नया फ़ोन Android 16 के साथ One UI 8 के कॉम्बिनेशन के साथ मिलेगा।
बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग
जब भी हम फ़ोन खरीदते है तो बैटरी बैकअप और चार्जिंग सबसे पहले देखते है Fold 7 में भी इसी चीज को सबसे पहले देखा गया है गैलेक्सी जेड 7 में 4400 mAh की दमदार बैटरी दी गई है मीडिया से प्राप्त जानकरी के अनुसार 25W का फ़ास्ट चार्ज फ़ोन को 30 मिनट में 50% से ज्यादा चार्ज कर देता है मतलब मात्र 45 मिनट में 100% तक चार्ज हो सकता है।
बैटरी बैकअप की बात करे तो 4400 mAh की बैटरी एक चार्ज में 24 घंटे तक साथ देती है। बाकी इसकी बैटरी बैकअप 2 दिन तक आपका साथ देता है आज कल 5000 mAh बैटरी को ज्यादा पसंद किया जाता है। अब सैमसंग गैलेक्सी जेड 7 का 4400 mAh शायद लोगो को उतना पसंद ना आये लेकिन इसके बाकी फीचर लोगो को बेहद पसंद आयेगे।
Samsung Galaxy Z Fold 7 भारत में लॉन्च डेट कीमत और कलर आप्शन

Galaxy Fold 7 की सुरुवाती कीमत ₹1,74,999 रूपये है इसमे आपको 4 कलर दिए गए है Blue Shadow, Jet Black, Silver Shadow और Mint जिसकी ऑनलाइन सबसे ज्यादा डिमांड बढ़ रही है साथ ही ये फ़ोन 3 वेरिएंट में उपलब्ध है:
- 12GB RAM+256GB स्टोरेज ~ ₹1,74,999 कीमत।
- 12GB RAM+512GB स्टोरेज ~ ₹1,86,999 कीमत।
- 16GB RAM+1TB स्टोरेज ~ ₹2,10,999 कीमत।
Samsung Fold 7 प्री बुकिंग सुरु हो गई है 25 जुलाई 2025 से बिक्री सुरु की जाएगी अभी 512GB वेरिएंट पर खास ऑफर चल रहा है अगर आप 12 जुलाई से पहले 512GB प्री बुक करते है तो ये वेरिएंट आपको 256 की कीमत में मिल जायेगा तो क्या आप प्री बुक कर रहे है हमे कमेंट में जरुर बताये।
निष्कर्ष
अगर आप भी इस साल नई टेक्नोलॉजी, प्रीमियम और फ्यूचर रेडी स्मार्ट फ़ोन की तलाश में है जिसमे दमदार फीचर, Ai टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है तो Samsung Galaxy Z Fold 7 आपके लिए शानदार आप्शन है हालकी इसकी कीमत जरुर प्रीमियम है लेकिन इसमे जो नए टेक्नोलॉजी के साथ फील और एक्सपीरियंस मिल रहा है उससे कीमत जस्टिफाई हो जाती है।
आशा करते है की हमारे दुवारा दी गई जानकरी आपको जरुर पसंद आई होगी हमे कमेंट करके जरुर बताये कब आप इस फ़ोन को खरीदने की सोच रहे है अगर कोई सवाल है तो भी कमेंट करे हमे आपकी मदद करने में जरुर खुशी होगी यहाँ तक पढने के लिए धन्यवाद्!
अक्शर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
क्या फोल्ड 7 में पेन होगा?
नहीं, इसमे आपको Drawing Assist, Ai एडिटिंग सपोर्ट, राइटिंग असिस्ट जैसे स्मार्ट टूल दिए जायेगे
गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 क्या है?
ये सैमसंग की तरफ से एक इवेंट होता है जहा किसी भी नए प्रोडक्ट को लेकर जानकरी दी जाती है इसमे इन्फुलान्सर, मोबाइल रिव्यु करने वाले आदि लोग शामिल होते है
सैमसंग फोल्ड को आप कितनी बार मोड़ सकते हैं?
सैमसंग की अधिकारिक जानकरी के अनुसार इसको 2 लाख बार मोड़ कर टेस्ट किया गया है इसमे ये खरा उतरा है तो आप प्रतिदिन 100 बार इसको मोड़ कर सकते है