The Best Bollywood Movie of Your Birth Year (2000–2025): आपके जन्म साल से लेकर अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मे देखे लिस्ट?

Best Bollywood Movie of Your Birth Year: हर एक व्यक्ति का जन्म साल उसके लिए बहुत ही जरुरी होता है क्योकि हमारे बचपन की बहुत सी यादे जुडी होती है साथ ही जब कभी हम उस समय की फिल्म को देखते है तो हमारी यादे ताजा हो जाती है आपने भी अपने बचपन में बहुत सी फिल्मे देखी होगी और उनमे से आपकी कुछ सबसे ज्यादा पसंदीदा भी होगी

तो चलिए आज हम इस पोस्ट में साल 2000 से 2025 तक की सबसे हिट बॉलीवुड फिल्मो के बारे में बतायेगे जो बॉक्स ऑफिस पर हिट तो रही साथ ही लोगो के दिलो में भी बस गई आपको किस फिल्म के बारे में जानकर अपना याद आया हमें कमेंट में जरुर बताये तो चलिए सुरु करते है

Best Bollywood Movie of Your Birth Year

भारत में फिल्मो का दौर 1931 में पहली बोलती फिल्म से माना जाता है और साल 1950 से 1960 तक भारतीय सिनेमा का गोल्डन टाइम माना जाता है जिसके बाद साल 1990 में सिनेमा जगत को नई पहचान मिली और साल 2000 सुरु होने तक फिल्मो ने भारत के घर-घर में जगह बना ली थी

इस साल बहुत सी फिल्मे रिलीज़ हुई थी और नए कलाकारों ने सिनेमा जगत में अपने कदम रखे इस साल प्रोडूसर, डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन की पहली फिल्म Kaho Naa… Pyaar Hai रिलीज़ हुई थी जिसने रातो रातो ऋतिक रोशन को सुपर स्टार बना दिया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी हालकी ये फिल्म साल 2000 की दूसरी सबसे जायदा कमाई करने वाली फिल्म थी

क्योकि साल 2000 तक शाहरुख खान और Angery Men के नाम से महसूर अमिताभ बच्चन सिनेमा जगत में बहुत बड़ा नाम बन चुके थे इसी साल Mohabbatein (मोहब्बतें) भी रिलीज़ हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था इस फिल्म में लीड रोल में शारुखखान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, जुगल हंसराज, जिमी शेरगिल, उदय चोपड़ा जैसे दिगज कलाकार शामिल थे

विकिपीडिया के अनुसार 13 से 19 करोड़ के बजट में बनी Mohabbatein ने Box Office Collection पर 90 करोड़ की जबरदस्त कमाई की ये साल 2000 की पहली सबसे ज्यादा कमाई फिल्म थी अगर आपका जन्म भी साल 2000 या उसके बाद का है तो आपने इन फिल्म को जरुर देखा होगा

कभी ख़ुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham, 2001)

कभी ख़ुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham, 2001)

साल 2001 की सबसे सुपर हिट फिल्म बनी थी इसमे फिर से शारुखखान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन एक साथ आये और बॉक्स ऑफिस को फिर से हिलकर रख दिया इस फिल्म में एक्ट्रेस में जया बच्चन, काजोल देवगन, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, फरीदा जलाल, चाइल्ड आर्टिस्ट में शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान (राहुल रायचंद) के रोल में नजर आये थे

इस फिल्म को कारण जोहर ने डायरेक्ट किया था साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹135.53 करोड़ की कमाई की थी और ये बॉलीवुड में इस साल की सबसे हिट फिल्म थी आपने कभी ना कभी परिवार के साथ इस फिल्म को टेलीविजन पर जरुर देखा होगा

देवदास (Devdas 2002)

शारुखखान देवदास (Devdas 2002)

Devdas: फिल्म ने साल 2002 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था शाहरुख खान को ऐसे किंग खान नहीं कहते उन्होंने लगातार ऐसे फिल्मे दी जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है देवदास फिल्म साल 2002 में रिलीज़ की गई थी जिसने इस साल ₹99.87 करोड़ की सबसे ज्यादा कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर तो तहलका मचाया था साथ ही लोगो के दिल में भी अपने लिया खास जगह भी बनाई थी

आज भी 23 साल बाद भी साल 2025 में भी लोग देवदास शाहरुख खान, चुन्नी बाबू जेकीस रोफ, माधुरी दीक्षित चंद्रमुखी और ऐश्वर्या राय बच्चन को पारो के बेहतरीन किरदार के लिए जाना जाता है इस फिल्म ने 11 भारतीय ऑस्कर अवार्ड जीते है फिल्म को संजय लीला भंसाली, इस्माइल दरबार और मोहित शर्मा जी के दुवारा डायरेक्ट किया गया था

Best Bollywood Movie in 2003

साल 2003 में फिर से शाहरुख खान बाजी मार गए इन्होने साल 2000 से लेकर 2003 में भी हिट फिल्मे दी है साल 2003 में बहुत सी फिल्मे रिलीज़ हुई थी जिन्होंने काफी अच्छी कमाई की थी जैसे संजय दत की फिल्म Munna Bhai MMBS 75.8 करोड़, ऋतिक रोशन की Koi Mil Jaya 82.32 करोड़, अमिताभ बच्चन की बागबान ₹43.11 करोड़, अक्षय कुमार की अंदाज़ ₹28.81 करोड़ लेकिन साल 2003 की सबसे हिट फिल्मो में शाहरुख खान की फिल्म Kal Ho Na Ho ने बॉक्स ऑफिस पर ₹86.09 करोड़ की शानदार कमाई की थी

Top Bollywood Movies 2004-2010

साल 2004 से 2010 तक बहुत सी फिल्मे रिलीज़ हुई जिन्होंने लोगो का खूब मनोरंजन किया साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़ तोड़ कमाई की जैसे साल 2004 में शाहरुख खान की वीर जरा ₹97.64 करोड़ की कमाई के साथ टॉप पर रही, साल 2005 में नो एंट्री ₹95.13, 2006 की धूम 2 ₹151 करोड़, 2007 की ओम शांति ओम ₹152 करोड़, साल 2008 में आमिर खान की ग़जनी ने ₹232 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया

इसका अगले साल 2009 में आमिर खान की फिल्म 3 idiot ने बॉक्स ऑफिस पर वो करके दिखाया जो किसी ने नहीं किया इस फिल्म ने ₹400.61 करोड़ की शानदार कमाई कर बॉलीवुड को अलग ही मुकाम पर पंहुचा दिया सलमान खान भी कहा पीछे रहने वाले थे इन्होने भी साल 2010 में अपनी करियर की सबसे बड़ी फिल्म दबंग ने बॉक्स ऑफिस पर ₹221.14 करोड़ की कमाई के साथ तहलका मचा दिया था

List of Top Bollywood Movies 2011 to 2020

साल 2011 से 2020 में सुपरस्टार ने सुपर डुपर हिट फिल्मे दी थी और अब अधिकतर फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर 100-200 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई करने लगी इसमे साल 2011 में सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड ने ₹252.99 करोड़ की सबसे ज्यादा कमाई की थी, साल 2012 में एक था टाइगर ने ₹334.39 करोड़, साल 2013 में धूम 3 ने ₹589.02 करोड़, साल 2014 में PK ने ₹854 करोड़, साल 2015 में सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर ₹920.9 करोड़ की कमाई की थी

साल 2016 में आमिर खान की दंगल ने ₹2,140 करोड़ की कमाई की थी जिसके बाद बॉलीवुड को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिली थी और लोगो को पता चला की हिंदी भाषा में फिल्म 2 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है साल 2017 में सीक्रेट सुपरस्टार ने ₹977 करोड़, साल 2018 में संजू ने ₹586.85 करोड़, साल 2019 में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने ₹475.62 करोड़, और साल 2020 में अजय देवगन की फिल्म तन्हाजी ₹368 करोड़ की कमाई के साथ टॉप पर रही है

Top Bollywood Movies 2021 to 2025

साल 2021 -2025 तक बॉलीवुड फिल्मे जिन्होंने कुछ खास कमाई तो नही की लेकिन अपने साल में इनकी कमाई सबसे ज्यादा थी साल 2021 की मल्टी स्टार फिल्म सूरियावंशी ने ₹302.52 करोड़, साल 2022 में ब्रह्मा अस्त्र ने ₹435 करोड़ ही कमाई की थी इसके बाद साल 2023 में शाहरुख खान की जवान ने ₹1,148.32 करोड़, पठान ने ₹1,050.30 करोड़ की कमाई की और बॉलीवुड को ख़तम होने बचाया था

हालकी साल 2021 से 2025 तक बॉलीवुड ने कुछ खाश जलवा नहीं दिखाया इनकी हर एक फिल्म 200 से 400 करोड़ ही कमा पा रही थी केवल साल 2023 में ही शाहरुख खान की फिल्मो ने जलवा दिखाया था लेकिन वही साउथ फिल्मे धीरे धीरे बॉलीवुड पर भारी पड़ने लगी थी

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने साल 2021 में Pushpa से ₹424 करोड़, साल 2022 में जूनियर एनटीआर, राम चरण की फिल्म RRR ने ₹1,387 करोड़, साल 2023 में जवान और पठान ने बाजी मारी इसके बाद साल 2024 में पुष्पा 2 ने ₹1,705–1,800 करोड़ की कमाई की और बताया की साउथ के लोग भी किसी से कम नहीं है

साल 2025 की सुरुवात हो चुकी है और बॉलीवुड इस साल बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है अभी तक बॉलीवुड की फिल्म Chhava ₹797.34–809 करोड़ की कमाई के साथ टॉप पर है इसके बाद Saiyaara (सैयारा) ₹428.17 करोड़ के साथ दुसरे नंबर पर है और तीसरे नंबर पर मलयालम फिल्म L2: Empuraan ₹265–268 करोड़, चोथे नंबर आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर ₹261.93–265 करोड़, और अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 ₹238.09–289 करोड़ की कमाई के साथ शानदार परफॉर्म कर रही है

तो आज इस पोस्ट में हमने साल 2000 से 2025 तक की मूवीज के बारे में बताया है जिनको देखकर आपकी बचपन की यादे ताजा हो जाएगी अगर आप भी फिल्मो के दीवाने है और आपका जन्म भी साल 20s में हुआ है तो आपने भी इन मूवीज को जरुर देखा होगा अगर इनमे से एक भी फिल्म Best Bollywood Movie of Your Birth Year आपके जन्म के साल में रिलीज़ हुई है तो हमे कमेंट बॉक्स में शेयर करने ना भूले पोस्ट को यहाँ तक पढने के लिए धन्यवाद्

Kartik Kumar

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम Kartk Kumar है मैं 21 साल का हु और पढाई के साथ साथ कंटेंट राइटिंग करता हु मेरे पसंदीदा टॉपिक मनोरंजन, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस है मैं Taaza Hindi News24 के blog के माध्यम से यही सभी जानकरी शेयर करुगा education purpose के लिए!

View all posts by Kartik Kumar

Leave a Comment