Dhadak 2 Release Date: को लेकर लोगो में काफी उत्साह है क्योकि ये एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है जिसकी रिलीज़ तारीख 1 अगस्त 2025 है सुबह से ही लोगो ने सर्च करना सुरु कर दिया है की Dhadak 2 की स्टोरी क्या है, क्या ये साल 2018 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म Pariyerum Perumal का रीमेक है और कास्ट में कौन कौन है फिल्म का बजट क्या है क्या ये हिट साबित होगी
चलिए आज की पोस्ट में हम आपको इन्ही सभी सवालो के जवाब देगे तो अगर आपको पोस्ट में दी गई जानकरी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर शेयर जरुर करे और हमे कमेन्ट करके जरुर बताये चलिए सुरु करते है
Dhadak 2 क्या रीमेक है?
Times Now न्यूज़पोर्टल ने आज सुबह अपने अधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट करके जानकरी साझा की है की Dhadak 2 साल 2018 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म Pariyerum Perumal का रीमेक है इससे पहले साल 2018 में रिलीज़ हुई धड़क भी साल 2016 में रिलीज़ हुई मराठी फिल्म सैराट की रीमेक थी धड़क फिल्म में जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म थी जिसने काफी सफलता हासिल की थी
Dhadak 2 कास्ट
धड़क 2 में इसके पहले पार्ट के अनुसार सभी नए एक्टर और एक्ट्रेस है लीड एक्ट्रेस रोल में तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) विधि के किरदार में नजर आएगी वही लीड एक्टर रोल में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturved) नीलेश के किरदार में नजर आयेगे साथ ही सपोर्टिंग रोल में दीक्षा जोशी (Deeksha Joshi), सौरभ सचदेवा (Saurabh Sachdeva), मंजरी पुपाला (Manjiri Pupala), विपिन शर्मा (Vipin Sharma), दिशांक अरोड़ा (Dishank Arora), हरीश खन्ना (Harish Khanna), साद बिलग्रामी (Saad Bilgrami) आदि अपनी एहम भूमिका निभाते हुए नजर आयेगे
Dhadak 2 स्टोरी
धड़क 2 एक रोमांटिक लव स्टोरी पर बेस्ड है क्योकि ये फिल्म तमिल की परीयेरुम पेरुमल की रीमेक है तो दोनों का थीम और मेसेज एक जैसा है इस फिल्म की स्टोरी कानून की पढाई करने वाले तो स्टूडेंट के प्यार पर आधारित है जो अलग अलग जाति के होते है और एक दुसरे से प्यार करते है जिसमे विधि एक ऊची कास्ट से आती है तो नीलेश नीची जाति से Belong करता है दोनों का प्यार कॉलेज से सुरु होता है लेकिन जब परिवारों को पता चलता है
उनके Intercast रिलेशनशिप के बारे में तो वो इसका विरोध करते है यहाँ से कहानी में नया मोड़ आता है फिल्म की स्टोरी समाज के जाति भेदभाव के कारण दोनों के प्यार को समाज सुविकार नहीं करता है फिल्म का पहला हिस्सा प्यार और रोमांस की कहानी पर आधारित है और दूसरा हिस्सा जातिवाद को दिखता है फिल्म की कहानी प्यार के साथ साथ समाज में जाति की समस्या को दर्शाती है
Dhadak 2 Release Date
धड़क 2 का लोगो को काफी बेसब्री से इंतजार था Saiyaara (सैयारा) की सफलता के बाद से रोमाटिक लव स्टोरी फिल्मो का क्रेज देखने को मिल सकता है क्योकि धड़क भी एक रोमाटिक लव स्टोरी फिल्म है ये फिल्म 2घंटे 26 मिनट की फिल्म है जिसको 16+ साल के ऊपर के की लोग देख सकते है फिल्म की रिलीज़ डेट 1 अगस्त 2025 रखी गई है आप नजदीगी सिनेमाघरों में देख सकते है देखने के बाद हमे कमेंट करके जरुर बताये की आपको क्या पसंद आया
Dhadak 2 Advance Booking
आप भी अपने पार्टनर के साथ फिल्म को देखना चाहते है तो आप एडवांस टिकट बुक कर सकते है BookMyShow पर 50% डिस्काउंट पर आप टिकट बुकिंग कर सकते है BookMyShow के अनुसार 112.9K लोगो ने फिल्म को देखने के लिए इंटरेस्ट दिखाया है
FAQ
Who is the heroine of Dhadak 2?
धड़क 2 में लीड रोल में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) विधि के किरदार में नजर आएगी
Is Dhadak 2 a remake of which movie?
हा, धड़क 2 साल 2018 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म Pariyerum Perumal का रीमेक है साथ ही धड़क का पहला भी मराठी फिल्म सैराट की रीमेक थी