Poco F7 5G Launch Date in India: 2025 में ऐसा स्मार्टफ़ोन की तलाश में है जिसमे दमदार बैटरी बैकअप, परफॉरमेंस में बेमिसाल प्रोसेस, कैमरा क्वालिटी जो दिल जीत ले Xiaomi Technology ने Poco F7 5G को 24 जून 2025 को भारत में लॉच कर दिया है
आज के आर्टिकल में हम आपको Poco F7 5G की लांच तारीख, दमदार बैटरी बैकअप, फीचर, स्पेसिफिकेशन और पोको एफ7 5जी क्यों और कब खरीदना चाहिये विस्तार से बताने वाले है तो पोस्ट को ध्यान से अंत तक जरुर पढ़े
प्रीमियम डिजाईन और दमदार क्वालिटी

Poco F7 5G के डिजाईन को देखकर आपकी आखे खुली रह जाएगी इसका प्रीमियम डिजाईन आखो में ऐसा बस जाता है की लोगो खुद ब खुद इसकी तरफ खीचे चले आता है Gorilla Glass 7i का मजूबत कवच F7 5G को बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करता है और इसमे IP66/IP68/IP69 तीन लेवल की वाटर प्रूफ और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग स्मार्ट फ़ोन को rough & tough बनती है
इसके साथ phantom black कलर में Poco का F7 बहुत ही शानदार लुक और स्टाइलिश लगता है इसका वजन मात्र 222 ग्राम है आप जब फ़ोन को हाथ में पकड़ते है पॉकेट में रखते है तो आपको महसूस ही नहीं होता ये इसका सबसे ज्यादा प्लस पॉइंट है क्योकि आज के समय में काफी बाहरी भरकम फ़ोन होने है लेकिन ये आपको काफी रिलैक्स फील करता है
परफॉरमेंस में बेमिसाल: Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेस

Poco F7 5G में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है जिसको Octa-Core CPU के साथ दिया गया है इसमे आपको 3.21GHz की क्लिक स्पीड दी गई है जिससे ये फ़ोन आपके पसंदीदा गेम, और मल्टीटास्किंग को बेहद ही स्मूद बना देता है.
फ़ीचर | स्पेसिफिकेशन |
---|---|
डिस्प्ले | 6.83 इंच 1.5K AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 निट्स ब्राइटनेस, Dolby Vision सपोर्ट |
प्रोसेसर | Snapdragon 8s Gen 4 (3.21 GHz, Octa Core) |
रैम और स्टोरेज | 12GB LPDDR5X RAM, 256GB UFS 4.1 स्टोरेज |
रियर कैमरा | डुअल कैमरा: 50MP Sony OIS + 8MP अल्ट्रावाइड |
फ्रंट कैमरा | 20MP सेल्फी कैमरा |
बैटरी | 7550 mAh Silicon Carbon बैटरी, 22.5W Reverse Charging |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 15 पर आधारित HyperOS 2.0 |
डिज़ाइन और सुरक्षा | Corning Gorilla Glass 7i, IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग्स |
अन्य फीचर्स | In-Display Fingerprint, Dolby Atmos, WildBoost 4.0, Circle to Search |
कनेक्टिविटी | 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth v6.0, NFC, GPS, IR Blaster |
चार्जिंग पोर्ट | USB Type-C (Fast Charging सपोर्ट) |
डाइमेंशन और वज़न | 163.10 x 77.93 x 7.98 mm, 222 ग्राम |
कीमत (Flipkart) | ₹31,999 (256GB वैरिएंट) – ₹4,000 एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर के साथ |
फ़ोन को फ़ास्ट बनाने के लिए इसमे LPDDR5X और UFS 4.0 स्टोरेज दी जाती है इसके अलावा पोको एफ7 में Android 15 HyperOS 2.0 का शानदार ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाता है.
दमदार बैटरी चले पूरा दिन

स्मार्ट फोन की बैटरी सबसे बड़ा फैक्टर बन चुकी है आप जब नया फ़ोन लेने जाते है तो आपने भी सबसे पहले बैटरी बैकअप को ध्यान में रखा होगा इस फ़ोन में आपको चिंता की कोई जरुरत नहीं है क्योकि इसमे आपको 7,550 mAh की Silicon Carban की बड़ी और दमदार बैटरी मिलती है मतलब एक चार्ज में दिन भर चले.
इसमे आपको 22.5W की रिवर्स चार्जिंग भी दी जाती है जिससे आपका फ़ोन पॉवर बैंक की तरह किसी भी फ़ोन को चार्ज भी कर पायेगे मतलब डबल फायदा
Poco F7 5G कैमरा: 50MP Sony सेंसर और 20MP सेल्फी
आज के डिजिटल दुनिया में फोटो, विडियो, रील बनाना वो भी अच्छी क्वालिटी में बहुत जरुरी हो गया है अब स्मार्ट फ़ोन में ही ऐसे कैमरे आने लगे है की असल कैमरे की जरुरत ही नहीं पढ़ती है लेकिन ऐसा हर फ़ोन में नहीं होता है की आपको कैमरे की क्वालिटी आपकी पसंद के हिसाब से मिले परन्तु Poco F7 लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरा है.
Poco F7 5G में 50MP Sony OIS कैमरा + 8MP Ultra wide कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा जो की Portrait, Night Mode, Slow Motion और Ai Beautyfly जैसे एडवांस फीचर से लेस है.
जिससे आप 4K में @60FPS के साथ विडियो रिकॉर्ड, 2X हाई क्वालिटी ज़ूम, HEIF इमेज फॉर्मेट, स्लो मोशन विडियो, टाइम लेप्स और मोशन ट्रैकिंग जैसे एडवांस फीचर का मजा ले पाएगे.
Poco F7 5G Display आखो को सुरक्षा और सुकून दे

Poco F7 में 6.83 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी है जो 3,200 निट्स पिक की ब्राइटनेस देती है और Dobly Vision 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ TUV सर्टिफाइड EYE Protected टेक्नोलॉजी प्रदान करती है.
5G कनेक्टिविटी में फ़ास्ट स्पीड
5G के लांच होने के बाद से डिजिटल दुनिया में बहुत तेजी से काफी बदलाव आये है लोगो ने 2G, 3G, 4G जैसे इंटरनेट सेवा का लाभ उठाया है लोग आज डिजिटल रूप से इतने जुड़ चुके है की वो अच्छी इंटरनेट स्पीड के बिना सर्वाइवल ही नहीं कर सकते है इसलिए Poco F7 में 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्पीड का बहुत ध्यान रखा गया है.
आपको पोको के नए स्मार्ट फ़ोन F7 5G में Wi-Fi 7 ड्यूल सपोर्ट (2.4GHz+5GHz), 5G SA/NSA दोनों का सपोर्ट दिया जाता है जो आपको हर समय हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा देते है साथ ही NAVIC GPS, ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 6.0, NFC, IR Blaster और USB Type-C का सपोर्ट मिलता है
भारत में कीमत और ऑफर
Poco F7 5G की कीमत बजट में रखी गई है फ्लिप्कार्ट पर F7 5G (12GB RAM+256) और 12GB RAM+512) की कीमत ₹31,999 और ₹33,999 रूपये रखी गई है हालाकि इसके 256 GB का प्राइस 35,999, और 37,999 रूपये है
अभी फिल्प्कार्ट पर बहुत से शानदार ऑफर के साथ यह फोन उपलब्ध है फिल्प्कार्ट से खरीदने पर आपको ₹4,000 का सीधा डिस्काउंट मिलता है साथ ही Axis Bank के कार्ड से खरीदने पर ₹500 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है लेकिन ऑफर समय के साथ बदल भी सकते है
Poco F7 5G Launch Date in India
भारत में Poco F7 5G को 24 जून 2025 को अधिकारिक रूप से लांच किया गया था ये जानकरी Poco निर्माता कम्पनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Twitter, YouTube चैनल पर शेयर की साथ ही अक्षय कुमार पोको एफ7 का प्रमोशन करते नजर आये है
Disclaimer: यहाँ दी गई सभी जानकारियाँ पब्लिक सोर्स पर आधारित हैं और केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमतों में समय के साथ बदलाव हो सकते हैं। कृपया खरीदारी से पहले आधिकारिक स्रोत से पुष्टि कर लें।